वंदे मातरम
कार्यालय,ग्राम संसद - नांदिया
प्रेस नोट :-
कृष्ण जन्माष्टमी पर ग्राम नांदिया में सरपंच हिंगलाज एम चारण के नेतृत्व में अदभुत व सामाजिक समरसता के भाव से भरा ऐतिहासिक सामूहिक कार्यक्रम हुआ।जहां सरपंच चारण ने बताया कि हमने हमारी सभी बहनों की मीटिंग कर उनसे पूछा कि आप सभी के लिए एक उत्सव बताएं जिसे हम सभी मिलकर एक स्थान पर मनाएं वही वो सिर्फ आपका हो पुरुषो का नही जिस पर सभी ने कृष्ण जन्माष्टमी को श्री कृष्ण मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम को एक स्थान पर मनाने का तय किया जिस पर एक तालाब जो साफ सुथरा हो सुरक्षित हो सभी के समान नजदीक हो इस पर विचार करके भगीरथी संकल्प के साथ मातृभक्त मुरारदान स्टेडियम के पास मातृभक्त मुरारदान स्मृति उद्यान क्षेत्र में नवीन तालाब *श्री कृष्ण मुरारी सरोवर* बनाना तय किया जिसे सभी की दृढ़ इच्छा शक्ति से यथा समय में भव्य रूप में तैयार कर दिया गया जहां सभी ने धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई।सरपंच चारण ने बताया कि हमने विकास के साथ सामाजिक समरसता व आपसी भाईचारा बढ़ाने के कार्यों को भी बराबर का स्थान दिया है क्योंकि गांव स्मार्ट के साथ आदर्श बने तभी सही अर्थ में विकास का भी महत्व हैं जिसके लिए हमने यह कार्यक्रम तय किया जहां हजारों की संख्या में मातृशक्ति ने इसे मनाया वही आस पास के गांव की भी मातृशक्ति इस उत्सव को देखने के लिए आई।चारण ने बताया मुझे गर्व है मेरे गांव पर व यहां की मातृशक्ति विधार्थीशक्ति पुरुष शक्ति सभी पर जिनका मेरे पर इतना अथाह भरोसा है मेरे हर संकल्प को अपना मानकर मेरा साथ देते है पूज्य पिताजी के प्रति आदर रखने वाला मेरा गांव आज उनके नही होने पर परिवार की तरह मुझे संभाल रहा है मेरे साथ खड़ा रहता है इस ऋण को मैं कभी उतार नही पाऊंगा इसलिए मैंने भी जीवन के आखरी सांस तक नांदिया के सम्मान व विकास के किए कार्य करने का संकल्प लिया हैं जिसे हम मिलकर पूर्ण करेंगे।
सादर प्रकाशनार्थ
सम्मानिय समस्त पत्रकार महोदय
आपका कार्यालय gp Nandiya
What's Your Reaction?