इंदिरा रसोई योजना का शुभारम्भ

इंदिरा रसोई योजना का शुभारम्भ

इंदिरा रसोई योजना का शुभारम्भ

कार्यालय,ग्राम पंचायत नांदिया,ps बागोड़ा

प्रेस नोट :-
ग्राम पंचायत नांदिया मे इंदिरा रसोई योजना का शुभारम्भ राजीविका मा भारती सी एल एफ के पाबूजी राठौड़ समूह की महिला पारु देवी व महेश्वरी देवी के संचालन मे सरपंच हिंगलाज एम चारण द्वारा राजीविका व आंगनवाड़ी सहित यहाँ आई मातृशक्ति के हाथों से करवाया।
जहां उद्घाटन समारोह् मे सरपंच चारण ने बताया की पिछली राज्य सरकार द्वारा शुरु की अन्नपूर्णा रसोई योजना को वर्तमान की राज्य सरकार द्वारा इंदिरा रसोइ नाम से कोई भूखा न सोए के लक्ष्य के साथ यथावत रखने व प्रथम ग्रामीण चरण मे नांदिया को सम्मिलित करने लिए धन्यवाद् दिया साथ ही ग्राम वासियो से इसमे पूर्ण रखते हुए इसका लाभ लेने का आह्वान किया जहां इस योजना को ग्राम मे सभी ने बेहतर कदम बताया।जहां शुभारम्भ समारोह मे ग्राम विकास अधिकारी नरपत लाल ने व्यवस्था संभाली व राजीविका से बी पी एम मयूर ने बताया की दोनो समय आठ रूपए मे संतुलित भोजन जिसका समय् सुबह दस से दो बजे तक व शाम को पांच से आठ बजे तक रहता हैँ साथ आर पी आर पी रौशनी,आर वाय एम मंगला राम,हिमताराम खोखा सहित पंचायत के सभी विभागों के कर्मचारी,वार्डपंच,मुखिया व मातृ शक्ति सहित युवाओं की उपस्थिति रही।
????सादर प्रकाश नार्थ
सम्मानीय समस्त पत्रकार महोदय
????
सरपंच हिंगलाज एम नांदिया