वंदे मातरम
*कार्यालय,gp नांदिया,ps बागोड़ा*
प्रेस नोट :-
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर वृक्षारोपण एवं राष्ट्र के सम्मान के कार्यक्रम करने के तहत *सांसद आदर्श ग्राम चयनित पंचायत नांदिया* द्वारा *सरपंच हिंगलाज एम चारण के नेतृत्व में जयपुर व सरकारी नर्सरी से अच्छी क्वालिटी के पौधे खरीद कर विद्यालय की बच्चियों एवम मातृशक्ति द्वारा बाईस हजार पौधे लगाकर एवम विद्यालय बालकों एवम पुरुष शक्ति द्वारा उसके संरक्षण का कार्य करके दोनो शक्तियों के बीच भाई बहन के रिश्ते का प्रतिरूप इन पौधो को बनाकर इन भाईयो बहनों द्वारा वास्तविक रूप में हर पौधा पेड़ बने इसकी शपथ लेकर ग्रीन नांदिया के लक्ष्य का शुभारंभ किया।सरपंच चारण ने बताया कि मातृभक्त मुरार दान स्मृति उद्यान के रूप में उद्यान विकास के साथ पर्यटन का बड़ा केंद्र हमारा गांव बने इस और प्रयास किए जा रहे है जिसके तहत पहले पर्यावरण संरक्षण से शुभारंभ किया गया हैं जहां सार्वजनिक स्थलों के साथ मनरेगा श्रमिकों को अपने अपने घर पौधे लगाने हेतु निशुल्क वितरण भी किए साथ ही इस विजन को ऐतिहासिक बनाने हेतु बड़ी नर्सरी का कार्य भी जोर शोर से शुरू किया गया है जिसमे प्रति वर्ष हजारों की संख्या में नवीन पौध तैयार कर गांव के सार्वजनिक स्थानों,मुख्य सड़कों एवम घर घर पौधारोपण कर हरित नांदिया के बड़े स्वरूप को मूर्त रूप देंगे।साथ ही इसमें ग्राम पंचायत नांदिया के साथ श्री मुरारदान नांदिया स्मृति सेवा संस्थान, नांदिया का विशेष सहयोग निरंतर बना हुआ है।जहां सरपंच चारण ने बताया कि हम इस वृक्षारोपण महाभियान को कई स्वरूप में चला रहे है जिसमे पहला इस अभियान को हम राष्ट्र आराधना मानकर करेंगे जो अनवरत चलता रहेगा कोई मौसम या अतिथि का इंतजार नहीं करेंगे दूसरा इसमें लगाने वालो की याद बनी रहे इसलिए इसके कई स्वरूप होंगे जहां बालक बालिकाओं द्वारा अलग होगा हमारे मातृ पुरुष शक्ति द्वारा अलग होगा वरिष्ठ जन द्वारा अलग होगा साथ ही दिवंगत अपनो की याद में अलग होगा साथ ही अपने किसी विशेष खुशी के पल में अलग होगा इनको अलग अलग स्थान देंगे जहां संबंधित विषय के अनुसार वृक्षारोपण सनाम करेंगे वही पौधो के प्रकार के रूप में अलग अलग बगीचे बनेंगे जिसमे फलदार,फूलो वाले,छायादार,इमारती,औषधीय एवं मय घास के मैदान वाले।इस प्रकार हमारे द्वारा भामाशाह मय संस्था सहयोग लेकर इस कार्य को विराट स्वरूप देंगे।वही इन बगीचों व सड़क किनारे वृक्षारोपण को उपयोगी बनाने हेतु ग्राम पंचायत द्वारा पानी,स्ट्रीट लाइट,बैठक व्यवस्था,पाथ वे,झूले,स्मारक आदि विभिन्न सुविधाएं कर रही हैं।साथ ही स्थानीय ग्राम सहित बाहर से भी विभिन्न संस्थानों व भामाशाहों से इस पवित्र कार्य में सहयोग की अपील की हैं।
सादर प्रकाशनार्थ :- सम्मानीय समस्त पत्रकार महोदय।
आपका:-
सरपंच हिंगलाज एम नांदिया
What's Your Reaction?